45 हज़ार रुपए लूट कर भाग रहे बदमाशों को पीआरवी ने दबोचा
17 किलोमीटर दूर तक पीछा कर बरामद किया लूटी गयी रकम
2 नवम्बर 2020 को समय 11:13 बजे थाना जीयनपुर अंतर्गत दिलीप कुमार द्वारा बैंक से 45000 रूपये निकाले गये जिसे लेकर वह घर जा रहे थे। कुछ दूर जाते ही आई-10 कार डीएल 4सी एनए 1530 में बैठे तीन बदमाशों ने उनसे पैसे लूट लिये और कार से भाग गये। पीआरवी 1041 अपने निर्धारित प्वांइट राजघाट से इवेंट 3746 पर जा रही थी तभी रास्ते में जियनपुर कस्बे के पास पीड़ित द्वारा पीआरवी को हाथ देकर रोका गया। पीआरवी द्वारा पास जाकर पूछताछ की गयी तो उक्त व्यक्ति ने बताया कि मैने 45,000/- रूपये बैंक से निकाले थे जो तीन संदिग्ध व्यक्ति आई10 कार से लूटकर अभी-अभी भागे हैं।
पीआरवी ने त्वरित कार्रवाई करते हुये इवेंट को ट्रांसफर कर कंट्रोल के माध्यम से फील्ड इवेंट 4062 प्राप्त कर पीड़ित को पीआरवी पर बैठाकर बतायी गयी दिशा में सदर की तरफ पीछा किया। लगभग 17 किमी दूर पीछा करने पर आरोपियों की कार दिखी जिसे पीआरवी द्वारा तेजी से पीछा करते हुये रोकने का प्रयास किया गया। पीआरवी को देखते ही आरोपी भागने लगे। पीआरवी ने तत्परता से कार को ओवरटेक कर रूकवाया और तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
आरोपियों में एक के पास लूटा हुए 45,000/- रूपये एक रूमाल में बंधे बरामद हुए। पीआरवी ने तुरंत तीनों आरोपियों को पकड़कर मय बरामद रूपये व आई 10 कार डीएल 4सी एनए 1530 को विधिक कार्रवाई हेतु थाना कोतवाली नगर के सुपुर्द किया।
एडीजी 112- यूपी ने कर्मचारियों के इस साहसिक कार्य की प्रशंसा करते हुए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है ।