Success Stories


पीआरवी की तत्परता ने ट्रक लूट के प्रयास को नाकाम किया

26 किलोमीटर पीछा कर कार व तमंचा सहित तीन संदिग्धों को दबोचा

उन्नाव जिले के औरास थाना क्षेत्र में ट्रक चालक की सूझ-बूझ और पीआरवी 2911 की तत्परता ने बदमाशों द्वारा ट्रक लूटने के प्रयास को नाकाम कर दिया. इतना ही नहीं पीआरवी कर्मियों ने जाइलो गाड़ी से भाग रहे बदमाशों को 26 किलोमीटर तक पीछा कर दबोच लिया. तलाशी के दौरान संदिग्धों के पास से पीआरवी ने तमंचा भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. 

तमंचा दिखा ट्रक रोकने का प्रयास

ट्रक चालक ताहिर ने पुलिस को बताया कि देर रात वो मवेशी लाद के बाराबंकी जा रहा था. रास्ते में एक जाइलो कार सवार लोग ट्रक का पीछा करते हुए रुकवाने का प्रयास करने लगे. ट्रक को रोकने के लिए जाइलो सवार लोगों ने तमंचा निकाल के चालक को डराने का प्रयास भी किया. ट्रक चालक ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए औरास टोल पर अपने वाहन को खड़ा कर दिया और 112-यूपी की पीआरवी को मामले से अवगत कराया. इसके साथ ही पीआरवी ने मामले की जानकारी स्थानीय थाने को दी.

26 किलोमीटर पीछा कर संदिग्धों को दबोचा

ट्रक को टोल पर खड़ा देख संदिग्ध अपने वाहन से एक्सप्रेस-वे पर भागने लगे. पीआरवी ने 26 किलोमीटर दूर तक पीछा कर स्थानीय पुलिस की मदद से 3 संदिग्धों को जाइलो सहित  दबोच लिया. तलाशी के दौरान संदिग्धों जाइलो सवार युवकों के पास से पुलिस ने तमंचा भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.  


By: upadmin on 2020-12-05 14:17:06.265